राधारानी सेवा संस्थान की ओर 7 दिवसीय भागवत कथा 8 अक्टूबर से
आसनसोल । स्टेशन रोड स्थित नजरूल मंच में राधा रानी सेवा संस्थान की ओर से 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक महाराज उज्जवल शांडिल्य के मुख से भागवत कथा का आयोजन होगा। इसे लेकर 13 नंबर मोड़ स्टेशन रोड स्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति परिसर में बैठक की गई। बैठक में कथा की तैयारी को लेकर सभी विषयों पर चर्चा की गई। वहीं 8 अक्टूबर सुबह में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा जीटी रोड महावीर स्थान मंदिर से शुरू होकर हाटन रोड मोड़, योगी बाबा मंदिर, डीआरएम कार्यालय के रास्ते स्टेशन रोड होते हुए नजरूल मंच में आकर समाप्त होगी। वहीं शाम 4 बजे कथा शुरू होगी जो रात्रि 7 बजे तक चलेगी। बैठक में राधा रानी सेवा संस्थान के संस्थापक उत्तम झा, पंकज दुबे, प्रदीप दीवान, गोविंद शर्मा, प्रतीक शर्मा, चिरंजीव दास, अमित सिंह, सज्जन जालुक्का, सुभाष दीवान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।