आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति के उपाध्यक्ष बने दीपक, शंकर व प्रमोद, शुभचिंतकों ने दी बधाई
आसनसोल । आसनसोल विवेकानंद सारणी(सेनरेल रोड) स्थित श्रीश्री रविशंकर विद्या मंदिर में शनिवार की शाम आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति की वर्ष 2023-25 की कार्यकारिणी की नई कमेटी का गठन किया गया। नई कमेटी में हरि नारायण अग्रवाल को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष दीपक तोडी, शंकर शर्मा, प्रमोद चौधरी, सचिव गोविंद गोयल, संयुक्त सचिव बिमल गुप्ता, अमित डिरवानिया, दिलीप हेरीवाल और उमेश गोयल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं कुल 25 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी की गठन की गई। जिसमें मनोज गुप्ता, प्रेम गुप्ता, गोपाल माखरिया, नीरज गुप्ता, विशाल केडिया सुशील अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, मनोज तोडी, मुकेश तोडी, मानू मोदी सहित अन्य शामिल है। मौके पर समिति के नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में बैठक की गई। मौके पर उपाध्यक्ष दीपक तोडी और शंकर शर्मा ने कहा कि आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति के सदस्य वर्ष भर अपनी व्यस्त व्यवसायिक जिंदगी में रहते हुए सामाजिक कार्यों में अपनी अमित छाप बनाई है। समिति के विकास के लिए जो दायित्व दिया जायेगा। उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। संगठन के विकास कार्यों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति के बैठक में नए अध्यक्ष हरिनारायण ने कहा कि अपकार गार्डेन स्थित आसनसोल मारवाड़ी मित्र संगठन के कार्यालय के कागजाती कार्यों को निगम के सहयोग से जल्द पूरा किया जायेगा। मौके पर नरेश अग्रवाल, पवन गुटगुटिया, विमल गुप्ता सहित लगभग 80 सदस्य उपस्थित थे।