आसनसोल के रामकृष्ण डंगाल में बीते 8 महीना से खराब पड़ा है वाल्व – चैताली तिवारी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने सोमवार निगम कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि उनके रेलपार में 27 नंबर वार्ड के रामकिशन डंगाल इलाके के गुप्ता भवन के निकट पानी का एक वाल्व बीते 8 महीना से काम नहीं कर रहा है, जिस वजह से यहां के निवासियों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कमिश्नर से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द से वाल्व बदल दे। ताकि लोगों को राहत मिल सके। इससे क्षेत्रवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कमिश्नर से अनुरोध है कि कृपया इस वाल्व को यथाशीघ्र बदलें।