वोडाफोन आइडिया कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा का किया गया आयोजन
आसनसोल । शिल्पांचल के विभिन्न कल- कारखानों के साथ निजी संस्थानों में भी काफी धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसनसोल शहर के पीसी चटर्जी मार्केट स्थित वोडाफोन आइडिया कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेष अतिथियों में एजीएम पंकज गुप्ता तथा जेडएसएम गौरव शर्मा उपस्थित थे। एजीएम पंकज गुप्ता ने फीता काटकर विश्वकर्मा पूजा का विधिवत उदघाटन किया। कर्मियों के अनुसार इस वर्ष काफी धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं वोडाफोन आइडिया के इस कार्यालय में 15 वर्षों से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यालय के मिथुन भगत, मनतोष सामरदा, जसवंत सिंह सोखी, मंगलेश सिंह, प्रदीप भट्टाचार्य, अमित नंदी, सजल घांटी आदि उपस्थित थे।