एसएल उद्योग और सैन एलेवेटर की ओर से पहली बार किया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । निगम के 30 स्थित डिपो पाड़ा इंदिरा सारणी में एसएल उद्योग और सैन एलेवेटर की ओर से पहली बार रक्तदान शिविर का अयोजन की गया। इस शिविर का उदघाटन संयुक्त रूप से निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उत्पल सिन्हा और पार्षद गोपा हलदर ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर किया। मौके पर गंगा रानी लाहिड़ी, निर्मलेन्दु लाहिड़ी, अर्धेन्द लाहिड़ी, सागर लाहिड़ी, पीएसपिया लाहिरी, अशोक पात्रा, प्रदीप सरकार सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर कुल 22 यूनिट का रक्त संग्रह किया गया। मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि प्रयास चोटो होता है, मगर उद्देश्य बड़ा होता है। इस तरह संस्था द्वारा जो कार्यक्रम होता है। वह समाज के कार्य के लिए होता है। समाज के लिए किए जाने वाले कार्य धन्यवाद के पात्र होते है।