सेल आईएसपी के विभिन्न विभागों में विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर सेल आईएसपी के विभिन्न विभागों में विश्वकर्मा की पूजा सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। आईएसपी तथा डीएसपी के निर्देश प्रभारी बीपी सिंह ने विभिन्न विभागों का दौरा कर पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर डीआइसी श्री सिंह ने रोलिंग मिल लैब में आयोजित बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। वहीं मौके पर भाजपा नेता पवन कुमार सिंह ने विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के साथ डीआइसी का स्वागत किया। मौके पर कार्यपालक निदेशक (वर्क) एमआर गुप्ता, कार्यपालक निदेशक (एमएम) अविका दास, कार्यपालक निदेशक कार्मिक व प्रशासनिक विभाग यूपी सिंह, सीजीएम ए दासगुप्ता , हेमंत चौधरी, डीएम सहकार दे, एजीएम विश्वजीत पांजा सहित अन्य मौजूद थे।