कुल्टी स्टेशन परिसर में भयावह आग लगने से अफरा तफरी
कुल्टी । आसनसोल रेल मंडल के कुल्टी रेलवे स्टेशन के परिसर में रखे हुए केबल और अन्य सामग्री में शनिवार की सुबह भयावह आग लग गई। आग लगने से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर दमकल की टीम पहुंची। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी था। सूत्रों के अनुसार कुल्टी स्टेशन के पास सिग्नल का कार्य किया जा रहा था। वहां केबल और अन्य सामग्री रखी हुई थी। उसी में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ को तैनात किया गया।