गुरुनानक देव जी के जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा
आसनसोल । आसनसोल के रामबंधु गुरु नानक नगर से आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुनानक देव जी की जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। इस मौके पर आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा सहित सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे। पूरे गाजे बाजे के साथ गुरु नानक देव जी की जयंती पर यह शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी शामिल थे। शोभायात्रा गुरु नानक नगर से निकलकर जीटी रोड के रास्ते होकर इस्माइल स्थित गुरु नानक स्कूल गुरुद्वारा तक गई।