गुरु पूजन कर शुरू हुआ सवा लाख हनुमान चालीसा
आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर में महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से रविवार गुरु पूर्णिमा के दिन से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ शुरू हुआ। सर्वप्रथम आत्म प्रकाश जी महाराज, मौनी बाबा और गोविंद शास्त्री जी की गुरु पूजन की गई। गुरु पूजन के बाद हनुमान जी की पूजन की गई। निरंजन पंडित, कृष्णा पंडित, विद्यार्थी पंडित, श्यामसुंदर झा, अश्वनी मिश्रा सभी पंडितों ने एक साथ गुरु पूजन और हनुमान जी की पूजा की। इस मौके पर महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि यह सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ 15 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि यह हनुमान चालीसा पाठ का 19वां साल है। आगामी 17 अगस्त को सुबह 8 बजे से हवन की शुरुआत होगी। मंदिर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में आकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महावीर स्थान मंदिर 135 वर्ष पुराना मंदिर है और इस मंदिर के साथ लोगों की आस्था जुडी हुई है। अरुण शर्मा ने बताया कि सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में शिल्पांचल के सभी श्रद्धालु आएं और इस हनुमान चालीसा पाठ का लाभ उठाएं। वहीं उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। एक मात्र गुरु एसे मार्ग दर्शक है जो भक्त को भगवान मिला सकते हैं। इस मौके पर गोविंद शर्मा, मुकेश शर्मा, बासुदेव शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, मुकेश पहचान, अक्षय शर्मा, सोनू अग्रवाल, रामेश्वर गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल ( बिजली), मुंशी शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।