बर्नपुर सेल आईएसपी में गैस रिसाव, कर्मी चपेट में
बर्नपुर । बर्नपुर सेल आईएसपी के यूएसएम विभाग में गैस रिसाव के कारण सेल कर्मी कुंदन विश्वकर्मा चपेट में आ गया। कर्मियो का कहना है कि यूएसएम के फर्नेस एरिया में पिछले कई दिनों से गैस रिसाव को महसूस किया जा रहा था और गैस मॉनिटर में 100 पीपीएम से अधिक गैस रिसाव को नोट किया जा रहा था। लेकिन इसके बावजूद इसकी अनदेखी की गई और गैस रिसाव को अनदेखा कर कार्य जारी रखा गया। जिसके कारण सोमवार सुबह यूएसएम के सीनियर ऑपरेटर कुंदन विश्वकर्मा गैस की चपेट में आने के कारण विभाग में ही उल्टियां करने लगा। आनन फानन में उन्हें प्लांट के ओएचएस में भर्ती कराया गया और ऑक्सीजन सपोर्ट और प्रार्थमिक चिकित्सा देकर बर्नपुर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया और वर्तमान में आहत कर्मी की स्थिति सामान्य बनी हुए है, लेकिन इस प्रकार की लापरवाही और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ से सभी कर्मी और यूनियन भड़के हुए है। इस संबंध में फिलहाल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।