जमुरिया में अजय नदी को भरने और सिंघरन नदी के अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया। उसमें उन्होंने लिखा है कि एक कोयला खदान कंपनी ने जमुरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चुरुलिया आंचल में अजय नदी के एक हिस्से को भर दिया है। यह भी पता चला है कि जमुरिया की कुछ फैक्ट्रियों ने जमुरिया विधानसभा क्षेत्र में सिंघारण नदी का अतिक्रमण कर उसका रुख मोड़ दिया है। इसे लेकर जमुरिया भाजपा मंडल- I समिति ने पहले ही जमुरिया ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी को मामले की सूचना दे दी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जितेंद्र तिवारी ने जिला अधिकारी से अनुरोध किया है कि ऊपर बताए गए तथ्यों और परिस्थितियों के तहत इस मामले पर गौर किया जाए ताकि गलत काम करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सके।