आसनसोल मछली बाजार का दौरा, जल्द होगी समस्या का समाधान
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने गुरुवार आसनसोल मछली बाजार का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ आसनसोल फिश मरचेंट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद सजाद हुसैन, वार्ड कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बिमल जालान सहित आसनसोल नगर निगम के इंजीनियर और कर्मचारियों तथा बाजार के अन्य व्यापारी उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने मछली बाजार का दौरा किया। वहां के लोगों से बातचीत की और वहां पर लोगों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बारे में जानकारी हासिल की। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज यहां पर वह मछली बाजार के लोगों से बातचीत करके उनकी परेशानियों को जानने आए थे। उन्होंने कहा कि यहां पर 100 साल पुरानी बिल्डिंग है जिनकी हालत काफी खराब हो चुकी है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। ऐसे में यहां के मछली व्यापारी ग्राहक या मछली के सप्लाई करने वाले जो लोग आते हैं। उनको भी खतरा हो सकता है। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया की बहुत जल्द इन भवनों को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। वह इस बारे में मोहम्मद सजाद हुसैन ने बताया कि आज अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम की एक टीम ने मछली बाजार का दौरा किया और यहां के लोगों को हो रही परेशानियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यहां पर पुरानी बिल्डिंग हैं। उनका मुआयना किया गया। इसके अलावा यहां पर नाली की भी समस्या है, जिससे जल निकासी में परेशानी आती है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ चटर्जी ने आश्वासन दिया की बहुत जल्द इन सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।