सामूहिक विवाह समारोह के दूसरे चरण में 38 और जोड़ों का हुआ विवाह
आसनसोल । श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम रजत जयंती समारोह के अवसर पर दूसरे दिन शनिवार को आसनसोल के पोलो मैदान में 38 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। यह सामूहिक विवाह समारोह के अंतिम दिन रविवार को भी जारी रहेगा। गौरतलब है कि गत 10 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक श्री नरसिंह बांध बालाजी – धाम रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बीते शुक्रवार तथा शनिवार को (38-38) जोड़ों की विवाह करायी गयी। रविवार को अंतिम दिन कुल मिलाकर 108 जोड़ों की शादी करायी जायेगी। रघुवर सेवा ट्रस्ट अर्योध्या धाम के दिलीप दास त्यागी महाराज ने बताया कि बर्नपुर निवासी श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के संतोष भाई ने अद्भुत समावेश का आयोजन किया है। बक्सर ‘ से आये श्री श्री 108 गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी महाराज ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार कन्यादान को महान दान बताया गया है। मौके पर समाजसेवी पवन गुटगुटिया, आरपी खेतान, हरि नारायण अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मधु डुमरेवाल सहित श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के तमाम श्रद्धालु उपस्थित थे।