फर्नीचर व्यवसायी के घर में हथियार लेकर दो अपराधी के घुसने से इलाके में सनसनी
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत हिल व्यू नॉर्थ इलाके में खुदीराम पार्क के पास रहने वाले फर्नीचर व्यापारी सुबीर बसु के घर पर शुक्रवार की सुबह दो अपराधी बंदूक के साथ घुस गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना की वजह से इलाके में आतंक पसर गया। इस संदर्भ में सुबीर बसु के कर्मचारियों से बात की उन्होंने कहा कि बंदूक लेकर दो लोग आए थे और उन्होंने एक अन्य कर्मचारी के साथ धक्का मुक्की की। जबरन घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब नीचे कार्यरत एक सफाई कर्मचारी ने उनको रोका तो उनके साथ हमलावरों की धक्का मुक्की हुई। उन्होंने कहा कि हिल व्यू जैसे एक बेहद प्रतिष्ठित इलाके में इस तरह से दिन दहाड़े बंदूक लेकर किसी के घर में घुस जाने से इलाके में दहशत फैल गई है। उन्होंने बताया कि उनके मालिक की किसी से दुश्मनी नहीं है। लेकिन अचानक इस तरह से क्यों हमला किया गया। यह उनकी समझ में नहीं आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।