नई दिल्ली के अंबेडकर भवन में हुई आदिवासी समाज की बैठक, अलग धर्म कोलम बनाने को लेकर हुई चर्चा
आसनसोल । नई दिल्ली के अंबेडकर भवन में राष्ट्रीय आदिवासी इंडिजिनेस धर्म समन्वय समिति की तरफ से एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया जहां इस संगठन से जुड़े तमाम सदस्य असम, झारखंड, बिहार और दिल्ली सहित विभिन्न प्रांतों से आकर जुटे। यहां ऑल इंडिया आदिवासी को आर्डिनेशन कमिटि आसनसोल दुर्गापुर शाखा की तरफ से मोतिलाल सोरेन, किशोर कोड़ा, बनमाली हांसदा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। यहां आदिवासियों के विभिन्न मांगो को लेकर चर्चा की गई । इनमें सबसे प्रमुख था 2022-23 की जनगणना में आदिवासियों के लिए एक अलग धर्म कोलम बनाने को लेकर भी मंथन हुआ। इस संदर्भ में
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवकुमार धान ने कहा कि की बैठक के दौरान 2022-23 की जनगणना में आदिवासियों के लिए एक अलग धर्म कोलम कोड बनाने को लेकर चर्चा की गई। इनका कहना था कि आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोलम कोड न होने से इनको राजनीति में इनके प्रतिनिधित्व से लेकर आईपीएस, आईएएस सहित अन्य क्षेत्रों में काफी नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने बताया कि देश भर से आए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में एकमत से फैसला लिया कि सरकार से आने वाले जनगणना में आदिवासियों के लिए एक अलग धर्म कोलम बनाने के लिए अपील की जाएगी।