सेल-आईएसपी द्वारा “कल्पवृक्ष” — सामुदायिक विकास एवं सशक्तिकरण हेतु एक मेगा सी एस आर पहल का आयोजन
बर्नपुर(भरत पासवान)। समावेशी विकास एवं समुदाय कल्याण के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता के तह ईस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) ने “कल्पवृक्ष” नामक एक भव्य सीएसआर पहल का आयोजन भारती भवन, बर्नपुर में किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं श्रीमती लिपिका मिश्रा, अध्यक्ष, बीएमवीएस। उनके साथ श्रीमती अंजु सिंह एवं श्रीमती पूर्णिमा सिन्हा, उपाध्यक्ष, तथा अन्य पदाधिकारी — सचिव और कोषाध्यक्ष उपस्थित थीं।
सेल-आईएसपी की ओर से विजेन्द्र वीर, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं सीएसआर); पवन कुमार सिंह, उपमहाप्रबंधक (सीएसआर); एवं अभिषेक कुमार शौर्य, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) उपस्थित रहे। “कल्पवृक्ष” कार्यक्रम के अंतर्गत परिधीय गाँवों की महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न कल्याणकारी किटों का वितरण किया गया। लगभग 8 लाख रूपये मूल्य की किटों में सिलाई मशीनें, विद्यार्थियों हेतु शैक्षणिक किट, गर्भवती महिलाओं हेतु पोषण किट, सौंदर्य एवं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों हेतु प्रमाणपत्र सहित किट, तथा चिकित्सा प्रशिक्षणार्थियों हेतु मेडिकल किट शामिल थीं। यह पहला अवसर था जब सेल-आईएसपी ने इतने बड़े पैमाने पर सीएसआर के अंतर्गत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया, जिससे 400 से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिला।
मुख्य अतिथि श्रीमती लिपिका मिश्रा एवं श्री विजेन्द्र वीर, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं सीएसआर), ने अपने उद्बोधन में सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता ही सतत सामुदायिक विकास की आधारशिला है। कार्यक्रम का समापन लाभार्थियों को प्रोत्साहन एवं सेल-आईएसपी की समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ किया गया।
