73वां गणतंत्र दिवस के मौके पर निकला गया मशाल जुलूस
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नम्बर वार्ड के तृणमूल प्रयाशी उतपल सिन्हा के नेतृत्व में देश के 73वां गणतंत्र दिवस के मौके पर मशाल जुलूस निकाली गई। जुलूस परिरा गांव से शुरू होकर कल्ला ब्रिज पर आकर समाप्त हुई। मशाल जुलूस कोरोना नियमों का पालन कर निकाली गई। इस मौके पर 14 नम्बर वार्ड के तृणमूल प्रत्याशी सह नार्थ ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उतपल सिन्हा ने कहा कि देश के 73वां गणतंत्र दिवस पर काले बादल को दूर करने के उद्देश्य से मशाल जुलूस निकाला गया है। भारत वर्ष एवं बंगाल में विगत कुछ दिनों से एक राजनीति दल पूरे देश में भाषागत एवं जातिगत के नाम पर टुकड़ा टुकड़ा कर दिया है। देश को काला अंधकार में फैला दिया है। इसलिए वार्ड की महिलाएं और बहनें इस दिन को चुनकर कर शान के साथ 73वां गणतंत्र दिवस को मशाल जुलूस निकाल कर पालन की है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान स्थापित किया था। बंगाल में ममता बनर्जी ने गणतंत्र स्थापित की। वार्ड की महिलाएं इसका समर्थन कर रही है। जुलूस के माध्यम से ममता बनर्जी के गणतंत्र और डॉ. भीमराव आंबेडकर की संविधान की प्रतिकॉपी जनता के बीच वितरित की है।