निगम के पांच नंबर बोरो कार्यालय में स्वनिर्भर विभाग की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजन
आसनसोल । नगर निगम के पांच नम्बर बोरो कार्यालय में शुक्रवार राज्य सरकार के स्वनिर्भर विभाग की ओर से एक प्रशिक्षण शिविर का अयोजन किया गया। यहां 21 नंबर वार्ड की टीएमसी पार्षद श्रावणी मंडल ने स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण के जरिए अपने पैरों पर खड़े होने की सलाह दी। राज्य की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए हर बोरो इलाके में सिलाई प्रशिक्षण देने के लिए एक योजना बनायी है। यह 15 दिनों का शिविर होता है जिसमें महिलाओं को सिलाई सिखाई जाती है। 21 नंबर वार्ड की टीएमसी पार्षद श्रावणी मंडल ने इस शिविर का उदघाटन किया। इस मौके पर स्वनिर्भर विभाग के एडीएम सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे।