बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पहुंचे आसनसोल, आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीत की भरी हुंकार
आसनसोल । बैरकपुर के भाजपा सांसद सह आसनसोल संसदीय क्षेत्र के ऑब्जर्वर अर्जुन सिंह बुधवार आसनसोल पहुंचे। आसनसोल के जिला पार्टी कार्यालय में उन्होंने पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा नेतृत्व के साथ एक बैठक की। इस बैठक के अंत में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज की बैठक में आने वाले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। अर्जुन सिंह ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में आसनसोल लोकसभा उपचुनाव करवाने की बात कही। उनका कहना है कि जिस तरह से यहां पुलिस प्रशासन की मदद से लोगों के मताधिकार को टीएमसी द्वारा छीना जाता है। ऐसे में केंद्रीय सुरक्षा बलों के निगरानी में मतदान कराने के अलावा और कोई चारा नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अगर लोगों को उनके सही मताधिकार प्रयोग करने का अधिकार मिले तो यहां भाजपा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। अर्जुन सिंह से पूछा गया कि टीएमसी कह रही है कि भाजपा के पास पोलिंग एजेंट बनाने तक के लिए लोग नहीं है इसके जवाब में अर्जुन सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि टीएमसी बिल्कुल सही कह रही है। क्योंकि जिस तरह से गुंडागर्दी और पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर भाजपा समर्थकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उससे पश्चिम बंगाल में वामफ्रंट शासनकाल की याद आ रही है। जब टीएमसी खुद वामफ्रंट पर इस तरह के आरोप लगाया करती थी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा यहां टीएमसी को पहले ही परास्त कर चुकी है और अगर लोगों को ठीक तरीके से वोट डालने दिया जाए तो इस बार भी वही नतीजा आएगा। अर्जुन सिंह ने राज्य पुलिस को टीएमसी पार्टी का गुलाम करार दिया। वहीं अर्जुन सिंह ने टीएमसी द्वारा शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी बनाए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बड़े हैरानी की बात है कि पूरे आसनसोल में टीएमसी को ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला जिसे प्रत्याशी बनाया जा सके। उसे सुदूर बिहार से एक ऐसे व्यक्ति को लाना पड़ा जिसे भाजपा पहले ही परास्त कर चुकी है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि टीएमसी ने सबसे पहले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। लेकिन भाजपा अभी तक नहीं कर पाई है। इसके जवाब में अर्जुन सिंह ने कहा कि टीएमसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। वहां सारे फैसले एक ही व्यक्ति लेता है। लेकिन भाजपा एक सांगठनिक दल है। ऐसे में प्रत्याशी के चुनाव के लिए पार्टी के संविधान के मुताबिक बैठक की जाएगी और उसके बाद ही अंतिम फैसला सामने आएगा। हालांकि उन्होंने आशा जताई कि आज रात या कल सवेरे तक यह फैसला आ सकता है। वहीं उन्होंने ममता बनर्जी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह बाहरी लगते है। लेकिन बिहार निवासी शत्रुघ्न सिन्हा उनको आसनसोल के लिए बाहरी नहीं लगते और उनको टिकट दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी किसी को बाहरी नहीं कहती भाजपा को बस आश्चर्य इस बात का हो रहा है कि आसनसोल में चुनाव लड़ने के लिए टीएमसी को कोई स्थानीय चेहरा नहीं मिला। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, दुर्गापुर के विधायक लखन घुरुई, कुल्टी के विधायक डॉ.अजय पोद्दार, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी, भाजपा उपाध्यक्ष आशा शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।