तेज गति से आ रही ट्रक ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत
कुल्टी । कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर डीबुडीह पार्किंग में तेज गति से प्रवेश कर रहे ट्रक ने एक मजदूर को कुचला। घटना बुधवार देर शाम की है।डीबुडीह के समीप मां काली काटा में कार्यरत श्रमिक कार्य कर अपने घर लौटने के लिए ऑटो में चढ़ने जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राज्यमार्ग से पार्किग में तेज गति से प्रवेष कर रहे ट्रक ने एक मजदूर को कुचल दिया, मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के गोविंदपुर निवासी प्रदीप महतो(45) के रूप में बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक को जब्त कर लिया। जबकि ट्रक चालक एवं खलासी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। उनके सहयोगी बिपलब मंडल ने बताया कि प्रतिदिन वह लोग ऑटो से यहां से मां काली काटा में कार्य करने आते है, ट्रक बहुत तेजी से आई और प्रदीप महतो कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।