बंगाल-झारखण्ड सीमा के कल्यानेश्वरी नाका पोस्ट से पुलिस को मिले नगद 5 लाख रुपये
सालानपुर । सालानपुर थाना के कल्यानेश्वरी फाड़ी अंतर्गत बंगाल-झारखंड सीमा पर कल्यानेश्वरी नाका चैक पोस्ट पर आसनसोल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार चलाये जा रहे पुलिस जांच अभियान के दौरान बंगाल से झारखंड की और जा रहे झारखंड नम्बर (JH02BE8005) की चार पाहिया वाहन मारुति स्विफ्ट से नगद 5 लाख रुपए बरामद किया गया। नगद रुपयों के विषय में सटीक जानकारी न मिलने पर पुलिस ने रुपयों को जब्त कर, वाहन एंव वाहन में सवार लोगों को छोड़ दिया एंव नगद रुपयों के विषय में जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार वाहन में कुल तीन व्यक्ति सवार थे जो दुर्गापुर से झारखंड की ओर जा रहे थे। नगदी रुपयों के विषय में वाहन में सवार सतीश सिंह ने बताया कि वह दुर्गापुर से झारखंड के रांची में इलाज के लिए चिकित्सक के पास जा रहे है। जांच के दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, एसआई संजय सिंघा, चुनाव आयोग की एसएसटी एंव एफएसटी टीम के अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।