टीएमसी प्रत्याशी आसनसोल की आवाज बन कर दिल्ली के संसद में दहाड़ेंगे – ब्रत्य बसु
बर्नपुर । पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में प्रचार करने के लिए शुक्रवार को वार्ड नंबर 81 के रामबांध में पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति एवं प्राइमरी शिक्षक समिति की ओर से आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे। पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति एवं प्राइमरी शिक्षक समिति के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उन्हें उत्तरीय पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्रत्य बसु ने कहा कि ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में एक कर्मठ कार्यकर्ता को यहां चुनाव लड़ने के लिए भेजा था लेकिन वह यहां से हार गई। उसके बाद यहां की बीजेपी विधायक कितनी बार आप लोगों का हाल-चाल लेने के लिए आई है। आप लोगों के सुख दुख में हमेशा तृणमूल के लोग ही सामने आते है। इसलिए इस तरह की गलती दोबारा आप लोग न करें और लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को अधिक से अधिक वोट देकर विजय बनाएं। शत्रुघ्न सिन्हा जी बोलने वाले हैं, लड़ने वाले हैं वह बीजेपी में रहते हुए भी उनके खिलाफ हमेशा बोले जो अनुचित था। ममता बनर्जी को अपनी प्रेरणा मानते हैं। बंगाल से उनका काफी पुराना नाता है। वह आसनसोल की आवाज बन कर दिल्ली के संसद में दहाड़ेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में इन 10 सालों में ममता बनर्जी ने काफी काम किया है और आगे भी कर रही है। यह सब आपको अच्छी तरह से मालूम है क्योंकि आप ही के बच्चे स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। बीजेपी को वोट देना तानाशाह को बढ़ावा देना और महंगाई को बढ़ाना है। इस अवसर पर मंच पर सांसद कल्याण बनर्जी, मंत्री श्रीकांत महतो, बीरभूम के विधायक राणा दा, दुर्गापुर के विधायक प्रदीप मजूमदार, शिक्षक संगठन के हिमाद्री शेखर पात्रा, मनोज कुशवाहा, विनोद रजक, स्वपन राम, ओमप्रकाश सिंह, पंकज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन पार्षद अशोक रूद्र ने किया।