भाजपा के समर्थन में प्रचार करने आए नुक्कड़ नाटक मंडली के महिला एवं युवतियों को पुलिस पर लगा परेशान करने का आरोप
आसनसोल । भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में नाट्य कर्मी पापिया अधिकारी के नेतृत्व में कोलकाता से आई एक टीम ने बर्नपुर के विभिन्न इलाकों में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ नाटक किया था। इस टीम के सदस्य जिस जगह ठहरे हुए थे। वहां आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस ने जाकर उनसे पूछताछ की। इसे लेकर भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस रात के 12 बजे यह टीम जहां ठहरी हुई है वहां गई और टीम में शामिल महिलाओं और कम उम्र की युवतियों से अभद्र आचरण किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनका नाम लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की और कहा की अग्निमित्रा पॉल तुम लोगों को बचाने आती है या नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के अत्याचार की हद तो तब हो गई जब टीम में शामिल एक बुजुर्ग व्यक्ति जो कि तूफानगंज के रहने वाले हैं। उनके घर में भी पुलिस पहुंच गई। अग्निमित्रा ने कहा कि जब टीएमसी के गुंडे लोगों को जिंदा जला देते हैं। उन तक पुलिस नहीं पहुंचती। लेकिन कुछ बच्चे बच्चियां नुक्कड़ नाटक करने आए हैं तो उनको पुलिस द्वारा परेशान किया जाता है। अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सबकुछ आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी के निर्देश पर किया गया। जिनको चुनाव आयोग ने हटा दिया था। उन्होंने कहा कि अपनी ड्यूटी से हटने से पहले उन्होंने इन लोगों को परेशान करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि यह बड़ी अजीब बात है कि आसनसोल में रात में भी कहीं भी कोई भी आ जा सकता है। लेकिन अगर कोई भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने आता है तो महिलाएं और कम उम्र की युवतियों को पुलिस द्वारा परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा माहौल बना दिया गया है, मानो लग रहा था कि वहां नुक्कड़ नाटक करने के कलाकार नहीं बल्कि आतंकवादी ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।