जो अपने क्षेत्र पटना से नहीं जीत पाए, वह आसनसोल से क्या जीतेंगे – रविशंकर प्रसाद
आसनसोल । देश में विकास के नाम पर चुनाव होता है, राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव होता है, इस बार भी आसनसोल की जनता विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ही मतदान करेगी। उक्त बातें भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कही।
उन्होंने पूर्व भाजपा सांसद और वर्तमान टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो पर करारा निशाना साधा। उन्होंने कहा की कि वह भी 7 सालों तक केंद्र में मंत्री रहे। लेकिन किस को मंत्री बनाया जाएगा। यह अधिकार प्रधानमंत्री का होता है। केंद्र में मंत्री न बनने पर पार्टी छोड़ देना यह सरासर गलत है।
उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी में रहेगा। पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण भाव रहना जरूरी है। दूसरी तरफ आसनसोल से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लिए बिना भी उन्होंने कहा कि जो पटना साहिब से जीत नहीं पाए वह आसनसोल में जीतने की आस लेकर आए हैं।वहीं उन्होंने आसनसोल लोक सभा को लेकर कहा कि अब देश में विकास के नाम पर चुनाव होता है। राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव होता है।
ऐसे में उनका पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी आसनसोल की जनता विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ही मतदान करेगी। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, उपाध्यक्ष आशा शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।