ओवरलोड बालू डंपर पुलिस की जांच से बचने के लिए एक घर की चारदीवारी में अनियंत्रित होकर घुसा
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत राधानगर रोड छिन्नमस्ता इलाके में शनिवार की रात ओवरलोड बालू डंपर पुलिस की जांच से बचने के लिए एक घर की चारदीवारी में अनियंत्रित होकर धक्का मार दी। इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि बालू की जांच के लिए बीएलएलआरओ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जांच से बचने के लिए चालक अनियंत्रित होकर बालू लदे डंपर को घर में घुसा दिया। घर के मालिक शुभाशीष मुखर्जी ने कहा कि संयोगवश हादसा रात में हुआ, अगर शाम या सुबह होता तो जानमाल का नुकसान हो जाता है। आसपास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया। ज्ञात हो कि ओवरलोड बालू का ट्रैक्टर विधायक अग्निमित्रा पाल ने पकड़ा था। वहीं ग्रामीणों की शिकायत
के आधार पर तृणमूल पार्षद अशोक रूद्र ने बालू ट्रकों के ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की मांग को लेकर सीपी और डीएम को पत्र लिखा था।