बराकर में आरपीएफ ने शराब के साथ 2 को पकड़ा

बराकर । बराकर आरपीएफ थाना के जवानों ने मगंलवार की शाम को बराकर स्टेशन के गुड शेड के पास से दो बैग शराब सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया । वह शराब को अवैध रूप से बिहार ले जाने की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गये दोनों पटना के है। इस संबंध मे बताया जाता है कि पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में दो युवक बैग में शराब लेकर चढ़ने की चेष्टा में थे। लेकिन आरपीएफ के जवानों ने दोनों युवकों को देशी तथा अंग्रेजी शराब के साथ गुड्स शेड में ही पकड़ लिया । पकड़े गए आरोपी में मुकेश कुमार फतुहा पटना बिहार तथा जितेंद्र कुमार मुसेरी कलियाचौक पटना के रहने वाला है ।दोनों आरोपी आरपीएफ की पकड़ से भागने की कोशिश मे थे. लेकिन डियूटी पर तैनात एएसआई ज्योयी प्रसाद सिंह ,एसएन मुर्मू , वी एनन महतो ने अन्य जवानों के सहयोग से दोनों को कब्जा मे ले लिया गया । उनके पास से अंग्रेजी तथा देशी कुल 50 बोतल शराब कैन बीयर बरामद किया गया। जिसकी कीमत 25 हजार 200 रुपया आंका गया है।