हिंदू जागरण मंच की ओर से किया गया विरोध प्रदर्शन
1 min read
आसनसोल । इस्माइल मोड़ के पास हिंदू जागरण मंच की ओर से विरोध सभा का आयोजन किया गया। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या और टीएमसी नेत्री महुआ मोइत्रा मां काली पर विवादित टिप्पणी के विरोध में, शनिवार को इस्माइल मोड़ में हिंदू जागरण मंच द्वारा एक विरोध सभा आयोजित की गई। हिंदु जागरण मंच के सदस्यों ने उदयपुर में हुई घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों को सजा देने की मांग की। उन्होंने महुआ मोइत्रा की टिप्पणियों की निंदा की और कहा कि उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। आसनसोल जिला हिंदू जागरण मंच के संगठनात्मक संपादक अमित सरकार ने कहा कि जिस तरह से महुआ मोइत्रा ने मां काली को लेकर टिप्पणी की है। वह निंदाजनक है और इसकी जितनी भी निन्दा की भर्त्सना की जाए कम है। इस मौके पर पीयूष कांति गोस्वामी, नबनिता बनर्जी, अभिजीत राय, अंतु कुमार, सैकत हाजरा, शुभ गांगुली, मोंजय दास सहित अन्य मौजूद थे। मंच की ओर से पुतला दहन किया जा रहा था। उसी समय टीएमसी की एक रैली आ गई। 84 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद डॉ देवाशीष सरकार के नेतृत्व में 21 जुलाई के सभा की तैयारी के लिए एक रैली निकाली गई थी। दोनों संगठनों के समर्थक और कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। हालांकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा नहीं हुई। इस संदर्भ में पार्षद डॉ. देवाशीष सरकार ने कहा कि टीएमसी की तरफ से यह पूर्व नियोजित रैली थी। उन्होंने बताया कि कल भी इस तरह की रैली निकाली गई थी। रविवार सुबह भी इस तरह की रैली निकलेगी।
21 जुलाई को कोलकाता में होने वाली सभा के प्रचार के लिए इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक दिन किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से अनुमति भी ली गई है। उन्होंने बताया कि हिंदू जागरण मंच की तरफ से जो कार्यक्रम किया जाने वाला था। वह शाम को 5 बजे किया जाने वाला था। 5 बजने के बाद एक घंटा बीत गया। इसके बावजूद उनका कार्यक्रम शुरु नहीं हुआ। इसके लिए टीएमसी जिम्मेदार नहीं है। वहीं उन्होंने बताया की 21 जुलाई को उनके वार्ड से लगभग 5 हजार लोग कोलकाता जाएंगे।