निगम की बोर्ड गठन करने की मांग को लेकर मेयर को ज्ञापन
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज ने बुधवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मेयर से नगर निगम चुनाव के बाद से अभी तक भी बोर्ड का गठन न किए जाने पर अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह बहुत आश्चर्य की बात है कि नगर निगम चुनाव के बाद अभी तक बोर्ड का गठन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से नगर निगम के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द नगर निगम बोर्ड के गठन की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के लोगों के लिए मूलभूत नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी की आपसी खींचतान के चलते बोर्ड का गठन नहीं हो रहा है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेयर ने उनकी बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही बोर्ड गठन किया जाएगा।