बैंक ऑफ बड़ौदा ने लगाया रक्तदान शिविर
अंडाल । बुधवार को उखड़ा में बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एवं बर्नपुर ब्लड डोनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर एवं बैंक के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से रक्तदाता को प्रमाणपत्र देकर किया। इस रक्तदान शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मियों और ग्राहकों ने रक्तदान किया। इस मौके पर प्रवीर धर ने कहा की बैंक ऑफ बड़ौदा ने जिस तरह से आगे बढ़कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। वह काबिले तारीफ है। उन्होंने इसके लिए उन को बधाई दी। इसके साथ ही रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया।