केंद्रीय विद्यालय की सोनिका मीणा ने किया सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
आसनसोल । शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित किए गए। आसनसोल के केंद्रीय विद्यालय की विज्ञान विभाग की छात्रा सोनिका मीणा स्कूल में सेकंड टापर बनी हैं। उनके पिता केपी मीणा आसनसोल रेलवे विभाग में चीफ स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर हैं। उनकी इस सफलता से सोनिका की मां सुशीला मीणा, उनकी दादी रमापति मीणा सहित पुरा परिवार बेहद खुश है। दरअसल इस साल के सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में देखा गया है की लड़कियों ने लड़कों की तुलना में काफी अच्छे नतीजे निकाले हैं। सोनिका भी उसकी एक मिसाल हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा परिवार बेहद खुश है। सोनिका आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं जिससे देश और समाज की सेवा की जा सके।