आसनसोल । आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के डामरा इलाके की दर्जनों महिलाएं शुक्रवार को स्वनिर्भरता के लिए प्रशिक्षण की मांग को लेकर मेयर बिधान उपाध्यय और घोषित उपमेयर अभिजीत घटक से मिली। नगर निगम के घोषित डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने बताया कि शुक्रवार डामरा इलाके से कुछ महिलाएं खुद को स्वनिर्भर बनाने का अनुरोध लेकर उनके पास आयी थी। इसके लिए उन्होंने एक सेल्फ हेल्प ग्रुप का भी गठन किया है। अब उन्होंने उनसे मुलाकात कर उनको प्रशिक्षण देने का अनुरोध किया। अभिजीत घटक ने कहा कि वह जल्द इनको प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करेंगे। ताकि वह स्वनिर्भर हो सके। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी आसनसोल नगर निगम द्वारा इस तरह के सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को अगरबत्ती, अचार, पापड़ जैसे चीजें बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन महिलाओं के लिए भी इस तरह का इंतजाम किया जाएगा।