आसनसोल मंडल में राजभाषा पखवाड़ा 2021 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
आसनसोल । पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा 2021 के गुरुवार को 11:30 बजे से हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा इसी दिन 14:00 बजे से हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर मंडल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी मनीष एवं राजभाषा अधिकारी डॉ.मधुसूदन दत्त
उपस्थित थे। इसी क्रम में शुक्रवार 11:30 बजे से हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इन प्रतियोगिताओं में आसनसोल मंडल रेल क्षेत्र के कर्मचारियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है
कि बीते 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाले हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा मुख्य राजभाषा अधिकारी डॉ जयदीप गुप्ता एवं परमानंद शर्मा मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल द्वार दीप प्रज्वलित कर किया गया।