लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धा से किया गया याद
बर्नपुर । देश के महान क्रांतिकारी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर शनिवार इस्पात नगरी बर्नपुर के आठ नंबर बस्ती स्थित लाला लाजपत नवयुवक संघ की ओर से महान स्वतंत्रता सेनानी को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पूर्व झंडोतोलन किया गया। इस मौके पर पार्षद कंचन मुखर्जी, विमल कुमार सिंह, पप्पू सिंह, रतन चौबे महंतो, मिश्री लाल यादव, बीआर सिंह, रामचंद्र धर, निरापद राय, जीतू यादव, सत्यनारायण यादव, संजय मंडल, गोल्डन सिंह, सहित संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे। सभी ने लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्वतंत्रता संग्राम में लाला लाजपत राय के योगदान को याद किया। इस मौके पर पार्षद कंचन मुखर्जी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लाला लाजपत राय एक ऐसा नाम है जिनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जिस तरह से जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ पंजाब में विद्रोह का बिगुल बज गया था और लाला लाजपत राय के नेतृत्व में लाखों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए थे। उससे अंग्रेजी हुकूमत थर्रा गई थी। इस विद्रोह को दबाने के लिए अंग्रेजों द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया जिसमें इस महान क्रांतिकारी को भी चोटें आई और आखिरकार उनकी मौत हो गई। लाला लाजपत राय ने देश के स्वतंत्रता के लिए जो शहादत दी थी वह व्यर्थ नहीं गई। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सहित तमाम क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों की जड़ें हिला दी थी।