बोरो 4 के चैयरमैन को महावीर स्थान मंदिर में किया गया भव्य रूप से सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के बोरो 4 के चैयरमैन राजेश तिवारी(बंटी तिवारी) को मंगलवार जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर में आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से उत्तरीय ओढ़कर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर महावीर स्थान मंदिर सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि राजेश तिवारी को तृणमूल कांग्रेस ने जिस सम्मान के साथ उन्हें बोरो चैयरमैन चुना है। वह काबिले तारीफ है। राजेश तिवारी आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है। वह काफी शिक्षित और वरिष्ठ अधिवक्ता भी है। आशा है कि बोरो 4 के अधीन आने वाले सभी वार्डो के विकास में और तेजी आएगी। महावीर जी कृपा इनपर हमेशा बनी रहेगी। मौके पर बोरोचेयरमैन राजेश तिवारी ने कहा कि महावीर जी कृपा से जो सम्मान मिला है। उसके लिए बाबा अरुण शर्मा सहित महावीर स्थान सेवा समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं, सभी का आभार प्रकट करता हूं। वह आज रात यहां मंदिर में बजरंगबली को पूजा करने आए थे। गुरु सम्मान बाबा अरुण शर्मा का आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया। उनके हाथों आशीर्वाद लेकर बोरो 4 का पदभार संभालेंगे। “मैं कह नहीं पा रहा हूं कि आप सबके आज रात यहां आने के लिए मैं कितना आभारी हूँ।” मौके पर रक्तदान आन्दोल के प्रणेता प्रबीर घर, मनीष भगत सहित अन्य मौजूद थे।