कुल्टी । बराकर के बेगुनिया सार्वजनिन दुर्गा मंदिर कमेटी की ओर से मंगलवार रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में लोगों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। वहीं मौके पर 32 नंबर वार्ड के पार्षद भोला कुमार हेला भी विशेष रूप से उपस्थित थे। मौके पर 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के मनोहर मुखर्जी ने कहा कि उनकी कमेटी की ओर से यह तीसरा रक्तदान शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इनमें महिलाओं की भी अच्छी खासी तादाद रही। उन्होंने कहा कि उनकी कमेटी न सिर्फ दुर्गा पूजा का आयोजन करती है। बल्कि रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता रहता है। वही एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा इस रक्तदान आयोजन के लिए कमेटी की सराहना की। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है। ऐसे में किसी भी मरीज को रक्त की कमी न हो और कोई भी मरीज रक्त के अभाव में परेशानी में न आए। यह सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के आयोजन अति आवश्यक है। उन्होंने अन्य संस्थाओं और पूजा कमेटियों से भी समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन कॉम्पोनेंट लगाया है, जिससे 1 यूनिट रक्त 3 लोगों की जान बचा सकता है। उन्होंने एक बार फिर इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए बेगुनिया सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्यों की सराहना की।