त्रिदिवसीय श्री फाल्गुन महोत्सव का समापन, बड़े उत्साह व धूमधाम से मनाया गया फाल्गुन महोत्सव
आसनसोल । श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित 3 दिवसीय फाल्गुन महोत्सव बहुत ही धूमधाम से श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। प्रथम दिन विशाल भव्य श्याम निशान यात्रा निकालकर नगर परिक्रमा करते हुए श्री श्याम मंदिर में श्रद्धा और भाव के साथ बाबा को सभी निशान अर्पण किए गए। वहीं दूसरे दिन फाल्गुन सुदी एकादशी के दिन श्याम मंदिर के प्रांगण में आसनसोल नरेश के सामने भजनों की अमृत वर्षा हुई। इस मौके पर दूर दराज से पधारे भजन प्रवाहको ने भक्तों को भजनों की गंगा में डुबकी लगाई। बाबा श्याम का श्रृंगार आलोकीक एवं भव्य देखने में ही बन रहा था। श्याम नाम की इस धुन पर सभी श्याम प्रेमी अपने आप को डूबो रहे थे। श्याम सेवा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित त्रींदिवसय फागुन महोत्सव के अवसर पर छप्पन भोग, सवामणी एवं भंडारे के साथ साथ फलाहार की व्यवस्था करवाई गई थी। देर रात 12 बजे बाबा की आरती हुई। तत्पश्चात पुणह भक्तों ने मिलकर सामूहिक रूप से बाबा को प्रातः 4 बजे तक भजनों के माध्यम से मनाया मंदिर के आसपास के मार्ग को रोशनी से चकाचौंध कर दिया गया। वहीं दूरदराज से आए एवं सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। इस शुभ अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटीज के चेयरमैन एवं रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी (रॉकेट), आसनसोल नगर निगम के बोरो चैयरमैन अनिमेष दास, राजेश तिवारी, आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी अतिथियों को उत्तरीय ओढ़कर, स्मृति चिन्ह भेंट कर श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। वहीं फाल्गुन महोत्सव के तृतीय दिवस बारश के शुभ अवसर पर प्रातः 8 .30 बजे श्याम बाबा की ज्योत का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने पंक्ति बंद होकर बाबा की पुण्य ज्योत को अपने हाथों से लिया। ज्योत का कार्यक्रम पूरे दिन सेवा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया गया था। साथ ही साथ 4 बजे से सामूहिक रूप से श्याम मंदिर के प्रांगण में महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ सुंदरकांड का पाठ किया। इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ के शिव तांडव का वर्णन झांकी के माध्यम से भक्तों के बीच में प्रस्तुत किया गया। वहीं बाहुबली हनुमान द्वारा हनुमान की मुंह स्वरूप को भक्तों के बीच में झांकी के माध्यम से दिखाया गया। त्रीदिवसीय कार्यक्रम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट ने प्रशासन एवं सभी श्याम प्रेमियों के साथ साथ सभी सहयोगी संस्थाओं को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने इतने बड़े फाल्गुन महोत्सव को संपन्न करवाने में अपनी अपनी भूमिका निभाई।