मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझने वालों को वर्ष 2024 में मिला करारा जवाब – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । मुर्शिदाबाद के सागर्दिघी उपचुनाव में माकपा समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद पश्चिम बंगाल में विपक्षी नेताओं के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं। आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने रविवार एक ट्वीट किया है। उन्होंने आसनसोल के टीएमसी नेतृत्व को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सागर्दिघी के उपचुनाव में नतीजों के बाद अब शायद आसनसोल में उर्दू कॉलेज की मांग पूरी हो जाए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझने वालों को वर्ष 2024 में करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास।