बाबा साहेब की जयंती पर निकाली गई रैली
कोलकाता । शुक्रवार तिलजला अंबेडकर भवन से उसके बैनर के तहत बहुत सारी संस्था मिलकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती पर जुलूस निकाला। यह जुलूस तिलजाला से होते हुए बाबा साहेब की मूर्ति फोर्ट विलियम के डॉ. अंबेडकर आइडल पार्क में समाप्त हुई। कोशिश संस्था के डायरेक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता संजना राम भी मौके पर मुख्य अतिथि थी। उन्होंने इस जुलूस की शुरु से अंत तक थी। उन्होंने समाज को एकजुट और एक साथ एकता बनाए रखने की बात कही। उन्होंने पढ़ाई करने पर विशेष जोर दिया और बाबा साहेब के विचारों को खुद भी समझें और अपने आगे आने वाली पीढ़ी को भी बाबा साहेब के विचारों को बढ़ाने की बात कही।