स्व. मोहिनी देवी शर्मा मेमोरियल 63वा तीन दिवसीय सीनियर स्टेट खो- खो प्रतियोगिता का उदघाटन
बर्नपुर । बर्नपुर के संप्रिति हॉल के पास स्थित त्रिवेणी मोड़ सब पेयेछिर आसर मैदान में बर्नपुर कल्पतरु सब पेयेछिर आसर की ओर से स्व. मोहिनी देवी शर्मा मेमोरियल 63वा तीन दिवसीय सीनियर स्टेट खो- खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने किया। यह प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चलेगी । रोजाना शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। मौके पर पूरे राज्य से 400 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लिया है। मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि खो-खो खेल बहुत कम होता है। संस्था ने इस प्रकार के आयोजन कर युवाओं में खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा दे रहा है। स्टेट लेवल खेल आसनसोल में होने से खेल कूद के क्षेत्र में विकास होगा। मौके पर एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, व्यवसायी सह समाजसेवी शंकर शर्मा, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद अशोक रुद्र, खुशबू, गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा, तृणमूल नेता अमित सेन, बांके उर्फ समीर खान, भोला सिंह, बिरजू दास, राजेश सिंह, धर्मराज सिंह, अनिल प्रसाद, रानी चौधरी, बनश्री दुबे, सुष्मिता सरकार, शशि सिंह, पूर्व पार्षद श्रवन साह, बॉबी सिंह, फिरोज खान (एफके) सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।