बर्नपुर । बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ मैदान के पास सामाजिक संस्था छोटी सी पहल समूह की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों, वाहन चालकों, दुकानदारों के साथ वाहनों में सवार लोगों के बीच शर्बत, चना, बतासा तथा ठंडा पेयजल का वितरण किया गया। इस मौके पर बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रूद्र, बर्नपुर सिख संगत के सदस्यों आदि ने भी संस्था के सदस्यों का हाथ बटाया। संस्था के मनोज कुशवाहा ने बताया कि गर्मी के मौसम में हर रविवार के दिन संस्था द्वारा शहर के भीड़- भाड़ वाले स्थान पर शिविर लगाकर लोगों के बीच शर्बत वितरित किया जायेगा। वहीं संस्था द्वारा साथ ही समय- समय पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर समाज के पीछड़े लोगों की सहायता करने का प्रयास किया जाता है। मौके पर अमर महतो, ओम प्रकाश सिंह, बिनोद ठाकुर, भरत साह, जीतेंद्र श्रीवास्तव, टूंपा भट्टाचार्य सहित संस्था के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।