आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अन्तर्गत डुरंड स्थित विवेकानंद लोको पार्क में भयंकर आग लग गई। जिससे पार्क के कई पेड़ पौधे आग की चपेट में आ गए। इस अग्निकांड में विभिन्न जीव जंतु भी जलकर मर गए। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया। लगभग 1 घंटे तक दमकल के एक इंजन ने आकर आग पर काबू पाया। इस घटना से इलाके में भय का माहौल बन गया। इस संदर्भ में मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की खबर पाकर वह लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और यह देखने की कोशिश की कहीं बिजली के तारों में कोई खराबी तो नहीं है जिस वजह से आग लगी है। लेकिन जांच में पाया गया कि बिजली के तारों में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि दमकल के कर्मी आग पर काबू पाया।