साड़ी पहनकर हाइवे पर वाहन चालकों से वसूली करने वाले व्यक्ति को किन्नरों ने की जमकर पिटाई
जामुरिया । जामुरिया थाना अंतर्गत चांदा मोड़ स्थित राष्ट्रीय राज्य मार्ग 2 पर एक व्यक्ति किन्नर का भेष में बड़े वाहनों को रोककर जोर जबरदस्ती पैसा वसूली करता था। इसकी सूचना किन्नरों को मिलने पर उस व्यक्ति को शुक्रवार रंगे हाथ पकड़ कर लात घुसों व लाठी डंडो से जमकर पिटाई किया। उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। किन्नर समाज की सुनीता ने बताया की उनको बीते कई महीनों से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि आसनसोल चांदा मोड़ स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 पर एक व्यक्ति किन्नर का भेष में वाहन चालकों को रोककर उनसे जबरन पैसे मांग कर उन्हे परेशान करता है, जिस शिकायत के आधार पर वह अपनी टीम के साथ चांदा मोड़ पहुंची, मौके पर उस व्यक्ति को रंगे हाथ वाहन चालकों को रोककर जबरन पैसे वसूलते पकड़ा। उस व्यक्ति को बिच सड़क पर सरेआम पहले तो साड़ी खोली और फिर लात घुसों के साथ लाठी डंडो से उसकी पिटाई की। मौके पर पुलिस पहुंचकर व्यक्ति को पकड़ कर थाना ले गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यक्ति इलाहबाद निवासी है, जो पहले लोकल ट्रेनों मे यात्रियों से पैसे वसूलता था, जब आरपीएफ ने उसपर लगाम लगाया तब वह राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 से गुजरने वाली लम्बी दूरी के वाहनों को रोककर उनसे जबरन पैसे वसूलना शुरू किया।