मुथुट फाइनेंस कंपनी से दिनदहाड़े 5 करोड़ की डकैती, सनसनी
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत भांगा पाचिल ओल्ड स्टेशन स्कूल के सामने स्थित मुथुट फाइनेंस कंपनी में शनिवार की दोपहर दिन दहाड़े डकैती की घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई । कंपनी के सुरक्षा गार्ड अनिल पांडे ने कहा कि दोपहर लोन लेने के नाम के नाम पर अंदर आया। उसके बाद वह गेट बंद करने जा रहे थे। उसी दौरान तीन लोग बंदूक लेकर उन्हें धक्का मार कर अंदर घुस गया। कार्यालय में चार अधिकारी और एक ग्राहक था। डकैतों ने सभी को बंदूक की नोंक पर एक कमरे में बंद कर दिया। सभी के मुख को सेलोटेप से सटा दिया। हाथ रस्सी से बांध दिया। उसके बाद मैनेजर को मार पीट कर लॉकर का चाभी लेकर सोना एवं नकद बैग में भरकर फरार हो गया। मैनेजर ने बताया कि लगभग 12 केजी सोना एवं 10 लाख रुपये की नकद डकैती हुई है। कुल लगभग 5 करोड़ की डकैती हुई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस आसनसोल के सीमावर्ती बॉर्डर को सील कर सभी वाहनों की जांच को तेज कर दी है। शहर में दिन दहाड़े इतनी बड़ी डकैती की घटना से आसनसोल के व्यवसाइयों में दहशत फैल गई है।