कोयलांचल में अवैध डीओ के कारोबार पर पुलिस प्रशासन चुप क्यों है – दानिश अजीज
आसनसोल। पश्चिम बर्दवान ज़िला एआईएमआईएम अध्यक्ष दानिश अजीज ने सोमवार पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोयलांचल में अवैध डीओ के कारोबार को लेकर कुछ तीखे सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि शिल्पांचल टुडे से उनको पता चला कि कोयला का अवैध डीओ चल रहा है, जिससे कि डीओ के नाम पर कोयला के एक अवैध सिंडिकेट को प्रश्रय दिया जा रहा है। दानिश अजीज ने कहा कि जहां तक मीडिया के जरिए उनको जानकारी मिली है पप्पू सिंह तथा जोयदेव खां का नाम इस अवैध सिंडिकेट में सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि आखिर बार इस तरह के आरोप लगने के बाद भी प्रशासन खामोश क्यों हैं? उन्होंने न सिर्फ पुलिस प्रशासन बल्कि कोल इंडिया के सीएमडी सहित सीआईएसएफ के अधिकारियों सहित सभी आला अधिकारियों से इसपर सख्ती से नकेल कसने की मांग की। उनका कहना था कि यह बड़े अचरज की बात है कि इस तरह के संगीन आरोप लगने के बाद भी इस बात की जांच नही हो रही है कि टीएमसी, बीजेपी का कौन समेटा विधायक या विधायक पुत्र इसमें संलिप्त है।
दानिश अजीज ने साफ कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत नकेल कसने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। इससे न सिर्फ कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है बल्कि ईसीएल को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा है।