आदिवासी परिवार की जमीन को हड़पने का आरोप आईएसपी के प्रभावशाली ठेकेदार पर
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के रांगापाड़ा स्थित एसबीआई के पास एक आदिवासी परिवार की जमीन को हड़पने का आरोप आईएसपी के प्रभावशाली ठेकेदार पर लगा है। साथ ही जमीन कब्जा करने को लेकर बाउंड्री वॉल तैयार करने का आरोप लगाते हुए गुस्साये स्थानीय आदिवासियों ने बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया। पीड़ित मंगल चोड़े ने बताया कि आईएसपी के एक प्रभावशाली ठेकेदार और उसके कुछ लोग उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की साजिश कर रहे हैं। अशिक्षित होने के कारण उनकी पुश्तैनी जमीन के बदले अच्छा मकान बनाकर तथा जमीन देने का प्रलोभन दिया गया। मकान के सामने बरामदा देने की मांग करने पर जमीन के दलाल व ठेकेदार के लोग बहानेबाजी करने लगे। इस बीच जमीन दलाल व ठेकेदार के लोगों ने पहले उक्त ठेकेदार के कार के आने- जाने के लिये रास्ता देने का बहाना बनाते रहे। उनलोगों ने जबरन मकान के सामने की जमीन पर कब्जा करने के लिये बाउंड्री वॉल बना दिया। इसका विरोध करने पर उक्त ठेकेदार के लोगों ने कई बार धमकी दी।