प्रगति ने हिंदी का बढ़ाया मान, विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने किया सम्मानित
आसनसोल। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन माध्यमिक परीक्षा में हिंदी की मान बढ़ने वाली आसनसोल सेंट मैरी गोरेटी हाई स्कूल की छात्रा प्रगति विश्वकर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 584 नंबर प्राप्त की। वहीं हिंदी विषय में उसे 100 में 96 अंक प्राप्त हुआ है। रविवार को एक दैनिक समाचार में जब यह खबर प्रकाशित हुई। शिल्पांचल के हिंदी भाषियों ने जब जाना तो उसके जाकर लोग धन्यवाद दिया। वहीं सम्मानित किया। वहीं शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवासायी सह बहुमुखी प्रतिभा के धनी कृष्णा प्रसाद प्रगति विश्वकर्मा के घर पहुंचे और उसको बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। वहीं उसे उत्तरी ओढ़ाकर, मिठाई, पेन व डायरी देकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि उनका पता चला कि छात्रा की परिवार की आर्थिक अवस्था ठीक नहीं है। उनके पिता टोटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन फिर भी प्रगति ने हिम्मत नहीं हारी आज उसने इतना बेहतरीन रिजल्ट निकाला। उन्होंने कहा कि जीवन में सबको संघर्ष करना पड़ता है और संघर्ष करके सफलता पाने का जो मजा है। वह किसी और चीज में नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस परिवार के साथ हैं और जितना हो सके इस परिवार की वह मदद जरूर करेंगे उन्होंने प्रगति और उसके भाई से पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहते हैं प्रगति ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है। उसके भाई ने कहा कि वह इंजीनियर बनना चाहता है। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वह उनके सपनों को साकार करने में जरूर मदद करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने और उसके पूरे परिवार को 4 जून को होने वाले रक्तदान शिविर में आने का न्योता दिया जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा को बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जाएगा। मौके पर छात्रा का पूरा परिवार कृष्णा प्रसाद के उनके घर जाकर जो सम्मान दिया। इसे पूरे परिवार ने कृष्णा प्रसाद को अंतरात्मा से आशीर्वाद दिया। पहले उनलोगो को विश्वास नहीं हुआ कि शिल्पांचल के विख्यात बहुमुखी प्रतिभावान व्यक्तित्व कृष्णा प्रसाद उनके घर पर आए। छात्रा की दादी, पिता एवं मां को खुशी के आंसू निकलने लगे।