अर्हम
अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है।
आचार्य महाश्रमण
23 मई
तुम दूसरों का भला कर सको अथवा न भी कर सको। पर दूसरों का बुरा न करने का दृढ़ संकल्प करो। भगवती अहिंसा तुम पर प्रसन्न होगी।
आचार्य महाश्रमण।