चैताली तिवारी ने निगम पर कार्यों में भेदभाव का लगाया आरोप
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सह 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने गुरुवार एक ट्वीट किया और आसनसोल नगर निगम को आड़े हाथों लिया अपने ट्वीट में चैताली तिवारी ने लिखा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से यह सूचित किया गया है कि गुरुवार उनके वार्ड यानी 27 नंबर वार्ड में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। चैताली तिवारी का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है। जब उनके वार्ड में पानी की आपूर्ति को इस तरह से अनियमित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में आसनसोल नगर निगम पानी को लेकर राजनीति कर रही है। उस वार्ड के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाई थी चैताली तिवारी ने अपने ट्वीट में आसनसोल नगर निगम के कार्य की तीव्र निंदा की है।