आज शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में होगा भव्य सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम
आसनसोल । आसनसोल के कल्ला बाईपास स्थित शिल्पांचल के बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व व सौजन्य से एवं बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के कृपा से आज रविवार अर्थात 4 जून को एक दिवसीय भव्य सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम होगा। उस दिन सिर्फ महा रक्तदान नहीं, स्वास्थ्य जांच शिविर भी होंगे जहां पर एलोपैथी, होम्योपैथी आयुर्वेद के भी जांच होगा। कोलकाता से विशेषज्ञ चिकित्सकों के टीम आ रहें है। वहीं मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा में सभी बोर्ड के जिन विद्यार्थियों ने 75 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए है। उन्हे सम्मानित किया जाएगा। वहीं संध्या के समय भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमे इस्कॉन मंदिर के भजन मंडली टीम शामिल होंगे। इस संबध में कृष्णा प्रसाद ने बताया कि सामाजिक और धार्मिक कार्यों में शिल्पांचल के सभी लोगों को सादर आमंत्रित है। सभी लोग आकर इस भव्य सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य का लाभ उठाए। वहीं कृष्णा प्रसाद ने कहा कि शिल्पांचल के सभी पत्रकार बंधु भी सादर आमंत्रित है। इसके लिए वह खुद मीडिया हाउस एवं प्रेस क्लब में जाकर आमंत्रण पत्र दिए।