उखड़ा में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधाने के लिए बैठक
अंडाल । उखड़ा चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें चर्चा का विषय था कि कैसे बिगरती कानून व्यवस्था में सुधार किया जाए। पुलिस की तरफ से उखड़ा की आईसी नासरिन सुलताना ने हिस्सा लिया। उखड़ा चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मनोज सर्राफ ने बिगड़ती कानुन व्यवस्था पर चिंता जतायी। हालांकि उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जल्दी ही समस्या पर काबू पा लिया जाएगा। वहीं उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव नवीन गुप्ता ने पूजा से पहले सुरक्षा को लेकर कुछ सुझाव दिए। उखड़ा की आईसी नासरिन सुलताना ने उनको जल्द लागू करने का आश्वासन दिया। बैठक में मौजूद अभिषेक सिकिउरिटि के मालिक मनोज बर्नवाल ने पूजा तक बाजार में सुरक्षा के लिए अपनी तरफ से एक एक सुरक्षा गार्ड देने की पेशकश की, जिसका बैठक में मौजूद लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा किया। इसके अलावा, दिलीप बर्णवाल, हरिबंधु जेना, सोमनाथ पॉल, पिंटू अग्रवाल, दिलीप शाह, अनुज सराफ, अमर बर्मन, राम प्रताप बर्मन, संजय गुप्ता, आशीष वर्मा, नरेश दास, केदार बरनवाल, रबी बर्णवाल, दीपक मोदी भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।